Sunday, August 22, 2010

बाल कविता - कम्प्यूटर/ COMPUTER

कम्प्यूटर में पिक्चर देखो॥ कम्प्यूटर में खेलो खेल॥ कम्प्यूटर से गिनती गिन लो॥ कम्प्यूटर से भेजो मेल ॥ कम्प्यूटर का बड़ा दिमाग ॥ जिसमें होते कई विभाग ॥ आओ इसको हम अपनाएँ॥ जीवन अपना श्रेष्ठ बनाएँ ॥ - - उदय भान कनपुरिया

1 comment:

  1. हिंदी ब्लाग लेखन के लिए स्वागत और बधाई
    कृपया अन्य ब्लॉगों को भी पढें और अपनी बहुमूल्य टिप्पणियां देनें का कष्ट करें

    ReplyDelete