Sunday, August 15, 2010

बाल कविता -नांग पंचमी

ईश्वर के सब प्राणी बेटे, हम उनमेँ से एक।कोई चीँटी कोई हाथी, नाग भी उनमें एक। फिर क्यों मानव दादा बनकर, सब पर जुल्म दिखाता। देखे नाग तुरत दे मारे, खुद को बड़ा बताता। नाग पंचमी पर भारत में, दूध नाग को देते हैं। बच्चा हो या बड़ा, सभी आशीष उसी से लेते हैं। गेहूँ -चने उबाल के खाते, खीर और सिँवई बनाते हैं । कानपुर में गुड़िया के भी, नाम से इसे मनाते हैं। -- उदय भान गुप्ता

1 comment:

  1. sanp dudh nahin pita
    .... Kavita bahut achhi hai.
    RPS

    ReplyDelete