Tuesday, June 7, 2011

पतंजली योग पीठ और कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी झूठी है असत्य उसका आधार है ।आज देश सत्य के साथ है । 4 जून को देश भर ने कांग्रेस का गंदा चेहरा देख लिया है । पुरा देश बाबा राम देव के साथ है ।

Saturday, June 4, 2011

भ्रष्टाचारी कांग्रेस और दिग्विजय सिंह के कुकृत्य

रामलीला मैदान में मानवाधिकारों का हनन करके कांग्रेस ने अपनी गंदी मनसा दिखा दी है । राम देव बाबा के आंदोलन का दमन मानवता का दमन है। कांग्रेस का देश से सफाया निश्चित है । बाबा ! पुरा देश आपके साथ है । भारत माता की जय ।

Friday, June 3, 2011

शोभा डे और बाबा राम देव

शोभा जी ने बाबा के सत्याग्रह को नौटंकी का नाम दिया है । वे स्वयं के अंदर झाँक कर देखें । क्या उन्हें बोलने की तमीज है । शोभा जी अपने जीवन में देश के लिए कोई बड़ा काम तो आप कर नहीं सकतीं । कृपया करके बाबा राम देव जैसे महान लोगों की इज्जत तो करना सीख लीजिए ।

सानिया

आप भारतीय हो या पाकिस्तानी । आपकी जीत का शेहरा किसके सिर आएगा । पाकिस्तानीयों ने आपको स्वीकारा नहीं है और भारतीयों से आप पीछा छुड़ाना चाहती हो ।

भ्रष्टाचार और बाबा राम देव

बाबा तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं ।