मैं उदय भान 'कनपुरिया' आप सभी का इस ब्लाग पर स्वागत करता हूँ। मैं अपने पिता श्री जगदीश चंद्र गुप्त एवं माता श्रीमती लक्ष्मी गुप्ता के आशीर्वाद से कविताओं की रचना करता हूँ। आशा करता हूँ कि आप सभी को पसंद आएँगी।आप मुझे विषय भेजेँ(कमेंट्स लिखकर), मैं आपको उनपर कविता देने का प्रयास करूँगा ।
Tuesday, June 7, 2011
पतंजली योग पीठ और कांग्रेस
कांग्रेस पार्टी झूठी है असत्य उसका आधार है ।आज देश सत्य के साथ है । 4 जून को देश भर ने कांग्रेस का गंदा चेहरा देख लिया है । पुरा देश बाबा राम देव के साथ है ।
Saturday, June 4, 2011
भ्रष्टाचारी कांग्रेस और दिग्विजय सिंह के कुकृत्य
रामलीला मैदान में मानवाधिकारों का हनन करके कांग्रेस ने अपनी गंदी मनसा दिखा दी है । राम देव बाबा के आंदोलन का दमन मानवता का दमन है। कांग्रेस का देश से सफाया निश्चित है । बाबा ! पुरा देश आपके साथ है । भारत माता की जय ।
Friday, June 3, 2011
शोभा डे और बाबा राम देव
शोभा जी ने बाबा के सत्याग्रह को नौटंकी का नाम दिया है । वे स्वयं के अंदर झाँक कर देखें । क्या उन्हें बोलने की तमीज है । शोभा जी अपने जीवन में देश के लिए कोई बड़ा काम तो आप कर नहीं सकतीं । कृपया करके बाबा राम देव जैसे महान लोगों की इज्जत तो करना सीख लीजिए ।
सानिया
आप भारतीय हो या पाकिस्तानी । आपकी जीत का शेहरा किसके सिर आएगा । पाकिस्तानीयों ने आपको स्वीकारा नहीं है और भारतीयों से आप पीछा छुड़ाना चाहती हो ।
Subscribe to:
Posts (Atom)